इन जगहों पर सबसे तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, बढ़ते हुए मामलों पर एक्सपर्ट ने जताई चिंता

By: Pinki Mon, 10 Jan 2022 8:16:56

इन जगहों पर सबसे तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, बढ़ते हुए मामलों पर एक्सपर्ट ने जताई चिंता

भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। रविवार को कोरोना के करीब 1.80 लाख केस आए थे वहीं, ओमिक्रॉन के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अब तक 4,033 मामले सामने आ चुके हैं। इसके साथ ही देश में डेल्टा और ओमिक्रॉन वैरिएंट के मिक्स वैरिएंट डेल्टाक्रॉन की भी पहचान हो चुकी है।

वायरस से बचने के लिए लोगों से सावधानी बरतने, भीड़-भाड़ वाली जगह पर न जाने और हाथ साफ करते रहने की सलाह दी जा रही है। हाल ही में एक स्टडी हुई, जिसमें बताया गया कि कौन सी जगहों पर वायरस की चपेट में आने का खतरा सबसे अधिक होता है। अगर कोई इन जगहों पर जाता है तो उसके पॉजिटिव आने के चांस बढ़ जाते हैं और जिससे दूसरों में भी यह वायरस फैल सकता है। इस स्टडी का डेटा यूके में ओमिक्रॉन के डोमिनेंट वैरिएंट बनने से पहले लिया गया था और फिर उसकी स्टडी की गई थी।

SAGE की स्टडी के मुताबिक, निम्न एक्टिविटी को करने वाले लोगों को कोविड की चपेट में आने का खतरा अधिक रहता है।

- बाहर जाकर शॉपिंग करने वाले लोगों में : 2.18%
- आउटडोर गेम्स खेलने वाले लोगों में : 1.36%
- बस का उपयोग करने वाले लोगों में : 1.31%
- रेस्तरां या कैफे में भोजन करने वाले लोगों में : 1.29%
- पब, बार या क्लब में जाने वाले लोगों में : 1.28%
- पार्टी में जाने वाले लोगों में : 1.27%
- जिम या इनडोर खेलेने जाने वाले लोगों : 1.27%
- काम के लिए घर से निकलने वाले लोगों में : 1.2%
- टैक्सी का उपयोग करने वालों में : 1.19%
- ट्रेन का उपयोग करने वालों में : 1.18%
- सप्ताह में एक बार से अधिक सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने वाले लोगों में : 1.28%

SAGE की इस स्टडी में 10,000 लोगों की रोजाना की गतिविधियों पर नजर रखी गई थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com